पूर्व सिपाही ने जमीन के लिए बहाया खून- छोटे भाई को मारी गोली

भरतपुर। पुलिस विभाग से रिटायर हुए सिपाही ने 5 बीघा जमीन के लिए खून बहाते हुए अपने ही छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक से फरार होने के दौरान सिपाही भी जमीन पर गिरकर घायल हो गया है।
सोमवार को भरतपुर के लखनपुर थाने के एएसआई राम सहाय ने बताया है कि थाना क्षेत्र के पिंगौरा गांव में बीती रात अंजाम दी गई मर्डर की घटना में पुलिस विभाग से रिटायर्ड 62 वर्षीय सिपाही विजेंद्र लाल ने बीती रात अपने 40 वर्षीय छोटे भाई दौलत लाल पर हमला करते हुए उसे गोली मार दी।
घटना में लहूलुहान हुए दौलत को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया है कि छोटे भाई को गोली मारने के बाद फरार हो रहे बिजेंद्र की बाइक किसी चीज से टकरा गई, जिससे वह घायल हो गया। पूर्व सिपाही का बेटा और साथी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मृतक दौलत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।