UP में आकर कपड़े फडवाने वाले पूर्व मंत्री भगौड़ा घोषित- गैर जमानती..

UP में आकर कपड़े फडवाने वाले पूर्व मंत्री भगौड़ा घोषित- गैर जमानती..
  • whatsapp
  • Telegram

रायबरेली। एमपी एमएलए कोर्ट ने राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे आम आदमी पार्टी नेता को फरार डिक्लेयर कर दिया है, गैर जमानती वारंट जारी करने वाली अदालत ने अब पूर्व मंत्री को भगौड़ा घोषित किया है।

शुक्रवार को रायबरेली की एमपी एमएलए कोर्ट ने राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे सोमनाथ भारती को अदालत में पेश नहीं होने पर फरार घोषित कर दिया है। अदालत की ओर से कोर्ट में पेश होने के लिए पूर्व मंत्री को कई बार समन जारी किए गए थे, लेकिन वह एक बार भी अदालत में नहीं पहुंचे। एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विवेक कुमार ने पूर्व मंत्री के खिलाफ पिछले दिनों गैर जमानती वारंट जारी किया था। अब पूर्व मंत्री को फरार डिक्लेयर कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 के जनवरी महीने में उत्तर प्रदेश के दौरे पर आए पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती ने अमेठी में 10 जनवरी 2021 को उत्तर प्रदेश के अस्पतालों एवं स्कूलों को लेकर दिए बयान में कहा था कि हम उत्तर प्रदेश के स्कूलों एवं अस्पतालों की हालत देख रहे हैं, सब जगह स्थिति खराब है, उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं लेकिन बच्चे तो कुत्तों के भी पैदा हो रहे हैं।

पूर्व मंत्री के इस बयान के बाद हरपालपुर गांव के रहने वाले शोभनाथ साहू ने सोमनाथ भारती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, अगले दिन रायबरेली के सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में रुके सोमनाथ भारती को अमेठी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था।


उधर बयान के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कस्टडी में कोर्ट ले जाते समय पूर्व मंत्री पर हमला कर उनके कपड़े फाड़ दिए थे। इस दौरान सोमनाथ भारती के चेहरे पर स्याही भी फेंकी गई थी।

आरोप है कि इस दौरान सोमनाथ भारती ने तत्काल कोतवाल अतुल सिंह के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें धमकी दे डाली थी। इंस्पेक्टर ने इस मामले को लेकर सोमनाथ भारती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि पूर्व मंत्री को इस मामले में जमानत मिल गई थी लेकिन सुनवाई के दौरान वह एक मर्तबा भी अदालत में पेश नहीं हुए।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top