पूर्व भाजपा विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव- केजीएमयू....

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे विंध्यवासिनी कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालत बिगड़ने पर पूर्व विधायक को केजीएमयू रेफर किया गया था।
बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में भर्ती भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक विंध्यवासिनी कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
किडनी की गंभीर समस्या से जूझ रहे पूर्व विधायक को हालत बिगड़ने पर शनिवार को सिविल अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया गया था।
आईसीयू में भर्ती पूर्व विधायक को देखने और उनका हाल-चाल जानने के लिए राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक सोमवार को अस्पताल पहुंचे थे। उसी समय से पूर्व विधायक की हालत नाजुक बनी हुई है।
इस बीच राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे के भीतर दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पूर्व विधायक के अलावा एक सालभर का बच्चा है, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बच्चे का भी केजीएमयू में 7 जुलाई से ट्रीटमेंट चल रहा है।