नहीं रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एवं कोच- सिडनी में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एवं कोच रहे बॉब सिंपसन का निधन हो गया है। 89 साल की उम्र में एक शानदार बल्लेबाज और स्लिप फील्डर रहे बॉब सिंपसन ने अंतिम सांस ली है।
शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एवं कोच बॉब सिंपसन का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक शानदार बल्लेबाज और बेहतरीन स्लिप फील्डर रहने के अलावा कोच के तौर पर टीम ऑस्ट्रेलिया को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले बॉब सिंपसन ने सिडनी में अंतिम सांस ली है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज उनके निधन की आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया है कि बॉब सिंपसन ने वर्ष 1957 में टेस्ट करे क्रिकेट में डेब्यू किया था और वह वर्ष 1978 तक लगातार ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते रहे।
इस दौरान उन्होंने कुल 62 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 4869 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 10 शतक जड़े।
Next Story
epmty
epmty