लहूलुहान हालत में मरी मिली विदेशी महिला- बदन पर नहीं कपड़े का टुकड़ा

गुरुग्राम। विदेशी महिला का खून से लथपथ शव पडा मिलने से इलाके में बुरी तरह से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। प्रथम दृष्टया विदेशी महिला की हत्या की आशंका जताते हुए थाने में मर्डर का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
रविवार को गुरुग्राम के मानेसर में सवेरे के समय आईएमटी मानेसर चौक फ्लाईओवर के नीचे एक विदेशी महिला का शव पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जंगल की आग की तरह इलाके में सूचना के बाद मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करते हुए महिला के शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
मौके पर मौजूद कोई भी व्यक्ति महिला की पहचान नहीं कर सका है। प्रथम दृष्टया विदेशी महिला की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस ने आईएमटी मानेसर थाने में मर्डर का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास भी तेजी के साथ शुरू कर दिए हैं।
इस घटना में मुख्य बात यह है कि खून से लथपथ हालत में मिली विदेशी महिला के शरीर पर कपड़े के नाम पर एक टुकड़ा तक नहीं था।