500 साल में पहली बार नहीं लगेगा गाजी मियां मेला- बोले सीओ...

500 साल में पहली बार नहीं लगेगा गाजी मियां मेला- बोले सीओ...

बहराइच। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बने माहौल को देखते हुए प्रशासन की ओर से गाजी मियां मेले के आयोजन की परमिशन नहीं दी गई है। 500 साल के इतिहास में यह ऐसा पहला मौका होगा जब बहराइच में गाजी मियां मेला नहीं लगेगा।

शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने एलआईयू रिपोर्ट के आधार पर बहराइच में सैयद सालार गाजी यानी गाजी मियां की दरगाह पर इस साल मेला आयोजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।


बहराइच सीओ सिटी ने बताया है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में देश में आक्रोश का माहौल है और इसके विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन और बाजार बंद किये जा रहे हैं। हालातों को देखते हुए प्रशासन की ओर से इस बार मेला आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है।

सैयद सालार गाजी की मजार पर 15 मई से लेकर 15 जून तक हर साल मेला लगता था, इसमें तकरीबन 15 लाख और हिंदू और मुस्लिम श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना थी।

मेला कमेटी ने हर बार की मर्तबा इस बार भी जिला प्रशासन से मेला आयोजन की अनुमति मांगी थी। बताया जा रहा है कि 500 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब गाजी मियां का मेला नहीं लगेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top