हिडमा के बाद बड़ी कामयाबी -अब एक करोड़ी नक्सली गणेश मुठभेड़ में ढेर

हिडमा के बाद बड़ी कामयाबी -अब एक करोड़ी नक्सली गणेश मुठभेड़ में ढेर
  • whatsapp
  • Telegram

कंधमाल। सुरक्षा बलों ने आज एक बड़े एनकाउंटर में शीर्ष नक्सली नेता गणेश उईके समेत छह नक्सलियों को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया है। सुरक्षा बलों की इस बड़ी कामयाबी पर खुशी जताते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस कामयाबी को नक्सल मुक्त भारत की दिशा में मिल का पत्थर करार दिया है।

बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में बताया है कि उड़ीसा के कंधमाल जनपद के गुम्मा के जंगल में सुरक्षा बलों द्वारा अंजाम दिए गए एक बड़े ऑपरेशन में नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी के सदस्य गणेश उईके समेत आधा दर्जन नक्सलियों को मार गिराया गया है।

उन्होंने सुरक्षा बलों की इस कामयाबी पर खुशी जताते हुए इस ऑपरेशन को नक्सल मुक्त भारत की दिशा में मिल का पत्थर करार दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बड़ी सफलता के साथ उड़ीसा नक्सलवाद से पूरी तरह खत्म होने की और है। हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को सदा के लिए खत्म करने को दृढ़ संकल्पित है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि मुठभेड़ में ढेर हुए नक्सली गणेश उईके पर 1.01 करोड रुपए का इनाम घोषित था, वह उड़ीसा में प्रतिबंधित संगठन के मुखिया के तौर पर काम कर रहा था।

Next Story
epmty
epmty
Top