मंदिर के महंत के मुंह से निकले झाग- मौत होते ही हड़कंप- SSP मौके पर

मंदिर के महंत के मुंह से निकले झाग- मौत होते ही हड़कंप- SSP मौके पर
  • whatsapp
  • Telegram

अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या में मंदिर के महंत के मुंह से निकले झागो के बाद अचानक हुई संदिग्ध मौत से चौतरफा हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए। मामले की शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू करने वाली पुलिस ने फिलहाल महंत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

अयोध्या के कोतवाली क्षेत्र के रामघाट मोहल्ला स्थित रावत मंदिर में रहने वाले महंत राम मिलन दास ने शनिवार की रात खाना खाया था। इसके थोड़ी देर बाद ही महंत के मुंह से झाग निकलने लगे और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।

मंदिर में मौजूद महंत के शिष्य तथा अन्य तत्काल उन्हें लेकर श्री राम चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करने के बाद मंदिर के महंत को मृत घोषित कर दिया ।

मंदिर में रहने वाले लोगों के मुताबिक खाना बनाने वाली महिला यह बात कह कर गई थी कि उसने खाना बना दिया है और वह अब अपने घर जा रही है।

उन्होंने बताया है कि मंदिर के महंत ने जब महिला द्वारा बनाया गया खाना खाया तो उनके मुंह से झाग निकलने लगे और उनकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में महंत को श्री राम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।

लोगों का आरोप है कि मंदिर के महंत किसी साजिश का शिकार हुए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। मामले की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक, सीओ और प्रभारी निरीक्षक तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top