बादल फटने से नदी नालों में बाढ़- पेट्रोल पंप व गाड़ियां दबी- लोगों....

शिमला। राज्य के खलटूनाला की पहाड़ियों में हुई बादल फटने की घटना के बाद इलाके में पानी के साथ मलबे का सैलाब आ गया। बाढ़ के पानी के साथ बहकर आए मलबे में पेट्रोल पंप और आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां दब गई। पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई है।
बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में रात भर से लगातार भारी मूसलाधार बारिश का सिलसिला चल रहा है। राज्य के कोटखाई के खलटूनाला इलाके में बृहस्पतिवार की तड़के हुई बादल फटने की घटना के बाद नाले में पानी के साथ मलबा आ गया।

मलबा आने से इलाके में तबाही का सिलसिला शुरू हो गया। मलबे की चपेट में आकर तराई में स्थापित पेट्रोल पंप के साथ-साथ आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां दब गई।
बादल फटने के बाद आए भारी मलबे से इलाके में अफरा तफरी और बुरी तरह से भगदड़ मच गई। पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने मौके से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई है, अन्यथा वह भी मलबे में बने का शिकार हो जाते।
इससे पहले हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और शिमला में बुधवार की शाम चार स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं हुई थी। कुल्लू के श्रीखंड और तीर्थन वैली, शिमला जनपद के फाचा के नांटी गांव और काशापाठ में बादल फटने की घटनाओं के बाद नदी नालों में बुरी तरह से बाढ़ आ गई है।
अचानक आई बाढ़ में फंसे चार व्यक्तियों को सेना के जवानों ने रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।