घुसा बाढ का पानी- मरीज अन्यत्र शिफ्ट कर मैडिकल कॉलेज पर जड़ा ताला

घुसा बाढ का पानी- मरीज अन्यत्र शिफ्ट कर मैडिकल कॉलेज पर जड़ा ताला

शाहजहांपुर। गर्रा नदी में आई बाढ़ का पानी मेडिकल कॉलेज के परिसर में भर जाने से मरीजों को अन्यत्र शिफ्ट कर कॉलेज को बंद कर दिया गया है। गंभीर रूप से बीमार कुछ लोग राजधानी लखनऊ के लिए शिफ्ट किए गए हैं।

रविवार को शाहजहांपुर में गर्रा नदी में आई बाढ़ का पानी राजकीय मेडिकल कॉलेज के बाहरी परिसर में पहुंचकर वहां अपना कब्जा जमा कर बैठ गया है। मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे मरीज बाढ़ के पानी की वजह से भावलखेड़ा सीएचसी पर शिफ्ट किए गए हैं।

10 12 गंभीर मरीजों में से दो व्यक्ति राजधानी लखनऊ के लिए रेफर किए गए हैं, जबकि कुछ मरीजों को प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

मेडिकल कॉलेज के उपकरण, गददे और बेड आदि समेटकर सुरक्षित स्थान पर रख दिए गए हैं ताकि अगर वार्ड के अंदर पानी घुस जाता है तो ज्यादा नुकसान नहीं हो।

मरीजों को शिफ्ट करने के साथ ही मेडिकल कॉलेज को बंद कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top