बादल फटने से पानी का सैलाब- नदी में आई बाढ़ में फंसे टूरिस्ट-चार धाम..

देहरादून। करवट बदल रहे मौसम ने अब लोगों के सामने विपत्ति के हालात उत्पन्न करने शुरू कर दिए हैं। बादल फटने से नदी में आई बाढ़ में कई टूरिस्ट फंस गए, जिन्हें रेस्क्यू टीमों द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया है। चार धाम यात्रा पर भी बारिश का भारी असर पड़ा है।
सोमवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुए प्राकृतिक हादसे में बादल फटने के बाद इलाके में पानी का सैलाब आ गया। सोंग नदी में आई बाढ़ में कई टूरिस्ट फंस गए। इसके अलावा बाढ़ का पानी स्थानीय लोगों के सामान को भी बहाकर अपने साथ ले गया।
नदी में आई बाढ़ में पर्यटकों के फंसे होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए नदी में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
उधर चार धाम यात्रा मार्ग पर ऋषिकेश के पास पहाड़ों पर हो रही बारिश के दौरान मलबा आने से रास्ता बंद हो गया। एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत मौके परपहुंचकर सड़क पर आए मलबे को हटाकर यातायात को सुचारु किया।