बादल फटने से पानी का सैलाब- बह गए पांच पुल- तीन पैदल पुल भी शामिल

शिमला। राज्य के चंबा और मंडी जनपद में हुई बादल फटने की घटना के बाद इलाके में पानी का सैलाब आ गया है। पानी के इस भारी सैलाब के आगे पांच पुल बह गए हैं। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने इलाके में राहत कार्य शुरू कर दिए हैं।
रविवार को हिमाचल प्रदेश के चंबा और मंडी जनपद में हुई बादल फटने की घटना के बाद इलाके में आए पानी के सैलाब से पब्लिक के भीतर बुरी तरह से हाहाकार मच गया।
हालात ऐसे हुए कि पानी के सैलाब के आगे घुटने टेकते हुए गाड़ियों की आवाजाही के साथ पैदल चलने वाले लोगों के लिए बनाए गए पांच पुल बह गए। चंबा में कंघेला नाले पर बना पुल पानी के सैलाब में बह गया है।

इसी तरह मंडी जनपद की चौहार घाटी में एक वाहन यातायात और तीन पैदल पुल पानी के साथ बह गए।
बताया जा रहा है कि 20 जून को हिमाचल प्रदेश में हुई मानसून की एंट्री के बाद से लेकर 4 जुलाई तक बाढ़ एवं लैंडस्लाइड की घटनाओं में 75 लोगों की जान जा चुकी है।
घायल हुए 288 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बादल फटने की घटनाएं मंडी जनपद में सबसे ज्यादा हुई है, जिसके चलते 14 लोगों को बादल फटने की घटना में अपनी जान गंवानी पड़ी है।
31 लोग अभी भी लापता होना बताए गए हैं, राज्य में आज रविवार को भी तेज बारिश का रेड अलर्ट है।