ट्रक और बस की भिड़ंत दो महिलाओं सहित गई पांच की जान

ट्रक और बस की भिड़ंत दो महिलाओं सहित गई पांच की जान

सुंदरगढ़। ट्रक और यात्रियों से भरी बस के बीच हुई जोरदार टक्कर में दो महिलाओं समेत पांच व्यक्तियों की जान चली गई है। गंभीर रूप से घायल हुए तकरीबन आधा दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गलत रास्ते पर जा रही बस के कारण यह हादसा होना बताया गया है।

बृहस्पतिवार को उड़ीसा के सुंदरगढ़ जनपद में नेशनल हाईवे- 520 पर सवेरे तकरीबन 11:00 बजे बोलिंग पुलिस स्टेशन के पास हुए हादसे में यात्रियों को लेकर जा रही बस की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। दो गाड़ियों की भिड़ंत होते ही जोरदार धमाका हुआ, जिसके चलते आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से हादसे में घायल हुए पांच लोगों को एंबुलेंस की सहायता से ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया।

इस हादसे में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई है, पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि घटना के समय सड़क की मरम्मत का काम चल रहा था, इस कारण राउरकेला से चलकर कोईदा जा रही बस गलत रास्ते पर चल रही थी, इस कारण यह हादसा हुआ है।

स्थानीय पुलिस, अग्निशमन कर्मी और आपातकालीन सेवा के कर्मचारी बचाव अभियान में लगे हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top