खतरनाक स्टंट कर मौत को दावत देते पांच गिरफ्तार- बाइक भी जब्त

खतरनाक स्टंट कर मौत को दावत देते पांच गिरफ्तार- बाइक भी जब्त

लखनऊ। सरेआम अपने व अन्य लोगों के लिए मौत को दावत देते हुए सार्वजनिक स्थान पर खतरनाक स्टंट करते हुए अपनी कलाकारी दिखा रहे पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के माध्यम से पुलिस को इन स्टंटबाजों के खतरनाक कारनामों की जानकारी हाथ लगी थी।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर महेश कुमार सिंह की अगुवाई में चलाए गए स्टंटबाजों की धर पकड़ अभियान के अंतर्गत प्लासियों माॅल के पीछे से बाइक पर सवार होकर खतरनाक स्टंट करने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है।


पकड़े गए युवकों में शामिल रायबरेली के धीरज निषाद, लखनऊ के विशाल कुमार, बलिया के विकास यादव, रायबरेली के कुलदीप पाल और रायबरेली के ही सचिन राजपूत की स्पोर्ट्स बाइक भी पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले ली गई है।

गिरफ्तार किए गए युवकों के पास r15, ड्यूक 200, ड्यूक 390, यामाहा एमटी 15 और केटीएम ड्यूक 200 जैसी स्पोर्ट बाइक थी और इन बाईकों के इनके पास कागजात भी नहीं थे।

पुलिस ने सभी बाईकों को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के अंतर्गत जब्त कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top