पहले अभद्र पोस्ट- फिर अमन व समीर का मोर बनकर थाने में पीकॉक डांस

मेरठ। नौचंदी मेले में ड्यूटी कर रही महिला पुलिस कर्मियों के साथ मेला देखने आई महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में गिरफ्तार किए गए दो शोहदों ने थाने में मोर बनकर पीकॉक डांस किया। इस मामले में फरार चल रहे तीसरे मजनू आदिल की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
महानगर में आयोजित किये जा रहे ऐतिहासिक नौचंदी मेले में ड्यूटी कर रही महिला पुलिस कर्मियों पर अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने महिला पुलिस कर्मियों का अभद्र टिप्पणी के साथ वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया है कि पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से वीडियो बनाने वाले जाकिर कालोनी निवासी आदिल के दो साथियों अमन एवं समीर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आदिल की तलाश के लिए पुलिस लगातार दबी दे रही है।
उधर सचिन सिरोही ने कहा है कि यदि महिला पुलिस कर्मियों का अभद्र टिप्पणी के साथ वीडियो बनाकर उसे वायरस करने के आरोपी आदिल की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया है कि पुलिस मुख्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी।
उधर महिलाओं से छेड़छाड़ के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए अमन और समीर ने थाने में पहुंचते ही मोर बनकर पीकॉक डांस किया। फिर उसके बाद थाने के भीतर ठुमके लगाते हुए चले। दूसरों का वीडियो वायरल करने वाले अमन और समीर का अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।