पंजाबी सिंगर के घर फायरिंग- दूसरे गायक से नजदीकी पर अटैक

पंजाबी सिंगर के घर फायरिंग- दूसरे गायक से नजदीकी पर अटैक

जालंधर। पंजाबी सिंगर चन्नी नटटन के घर फायरिंग किए जाने से सनसनी फैल गई है। लॉरेंस के करीबी गैंगस्टर ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है।

बुधवार को लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने कनाडा में पंजाबी सिंगर चन्नी नटटन के आवास पर फायरिंग का दावा करते हुए इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें पंजाबी सिंगर के मकान पर की गई फायरिंग की घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है।


पोस्ट में कहा गया है कि फायरिंग की वजह गायक सरदार खैहरा से चन्नी नटटन की नजदीकियां बढ़ना है, गैंग की ओर इस बाबत अलर्ट करते हुए कहा गया है कि जो भी सिंगर सरदार खैहरा के साथ काम करेगा, वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा।

उल्लेखनीय है कि पंजाबी सिंगर के आवास पर हुई फायरिंग की इस घटना से पहले फेमस स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट पर फायरिंग की घटना भी सामने आ चुकी है।

Next Story
epmty
epmty
Top