आतिशबाजी की चिंगारी बनी शोला- दो ट्रकों में लगी भयंकर आग

आतिशबाजी की चिंगारी बनी शोला- दो ट्रकों में लगी भयंकर आग

प्रयागराज। दीपावली के मौके पर किए जा रहे धूम धड़ाके के दौरान आतिशबाजी से निकली चिंगारी की वजह से सड़क किनारे खड़े दो ट्रकों में आग लग जाने से चारों तरफ दहशत के हालात बन गए। एक ट्रक में लगी आग दूसरे तक फैल गई, जब तक आग पर काबू पाया जाता, उस वक्त तक एक ट्रक जलकर पूरी तरह से खाक हो चुका था।

संगम नगरी प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में दिवाली की रात की जा रही आतिशबाजी के दौरान पटाखे से निकली चिंगारी सड़क किनारे खड़े ट्रक तक पहुंच गए।

पहले एक ट्रक में आग लगी जिसने विकराल रूप धारण करते हुए दूसरे ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया। दो ट्रकों के जलने से आसपास के घरों में रहने वाले लोग अपने मकानो से निकलकर दहशत की वजह से बाहर आ गए।


स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक ट्रक की आग पर काबू पा लिया, लेकिन जब तक दूसरे ट्रक की आग पर काबू पाया जाता, उस समय तक वह जलकर खाक हो चुका था।

स्थानीय लोगों के मुताबिक समय पर आग पर काबू पा लेने की वजह से आसपास की बस्तियां एवं अन्य गाड़ियों को नुकसान नहीं पहुंच सका है।

Next Story
epmty
epmty
Top