जंगल में झाड़ियों के बीच पटाखा फैक्ट्री- ग्रामीणों ने ढूंढा बारूद का..

जंगल में झाड़ियों के बीच पटाखा फैक्ट्री- ग्रामीणों ने ढूंढा बारूद का..

देवरिया। पुलिस से आंख बचाकर घने जंगल में झाड़ियां के बीच संचालित की जा रही पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए स्थानीय लोगों ने नदी किनारे जंगल में पटाखे एवं बारूद का जखीरा खोज निकाला है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बरामद हुए बारूद को अपने कब्जे में लेकर फैक्ट्री का संचालन कर रहे लोगों की तलाश कर रही है।

देवरिया जनपद के महुआडीह थाना क्षेत्र के नौतन हथियागढ़ गांव के पास जंगल में अवैध पटाखा फैक्ट्री का निर्माण कर वहां लंबे समय से छिपकर पटाखा बनाने का काम चल रहा था।

ग्रामीणों ने पुलिस से आंख बचाकर अवैध फाटक पटाखा फैक्ट्री का निर्माण कर वहां पटाखे बनाने वालों को खोज निकाला, ग्रामीणों ने नदी किनारे जंगल में किताबों के पन्ने इस्तेमाल कर बनाए गए पटाखों के साथ भारी मात्रा में बारूद के जखीरा को खोज निकाला।

ग्रामीणों की ओर से दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पटाखे और बारूद जप्त कर लिए हैं। अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच जारी है और इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top