ब्लास्ट से उड़ी पटाखा फैक्ट्री-अभी तक चार की मौत- पांच मरणासन्न

ब्लास्ट से उड़ी पटाखा फैक्ट्री-अभी तक चार की मौत- पांच मरणासन्न
  • whatsapp
  • Telegram

चेन्नई। शिवकाशी की पटाखा फैक्ट्री में हुए जबरदस्त धमाके में बिल्डिंग उखडकर मलबे में तब्दील होते हुए जमीन पर बिखर गई है। फैक्ट्री में हुए इस ब्लॉस्ट में अभी तक चार लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है। मरणासन्न हालत में पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच ध्वस्त हुई फैक्ट्री से अभी तक धुआं निकल रहा है।

मंगलवार को तमिलनाडु के शिवाकाशी में हुए जबरदस्त हादसे में पटाखा फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हुआ है। यह फैक्ट्री शिवाकाशी के पास चिन्नाकामनपट्टी गांव में लगी हुई थी।


जिस समय फैक्ट्री के भीतर मजदूर काम करने में लगे हुए थे उसी वक्त जोरदार धमाका हुआ और फैक्ट्री की बिल्डिंग खंड-खंड होकर जमीन पर बिखर गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई, हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों को फैक्ट्री से लगातार धुएं का गुब्बार उठता हुआ दिखाई दे रहा है और अंदर से पटाखों के फटने की आवाज आ रही है।


जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए मरणासन्न हालत में पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हादसे में अभी तक कम से कम चार लोगों के मरने की जानकारी मिल रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि धमाके के साथ उड़ी फैक्ट्री के मलबे में अभी कुछ और लोग फंसे हो सकते हैं। अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top