विशाल मेगा मार्ट में आग का तांडव-चटक कर गिर रहे शीशे-पूरा मॉल..

विशाल मेगा मार्ट में आग का तांडव-चटक कर गिर रहे शीशे-पूरा मॉल..
  • whatsapp
  • Telegram

अंबाला। विशाल मेगा मार्ट में लगी आग ने देखते ही देखते पूरे मॉल को अपनी चपेट में ले लिया है। मॉल के आगे लगे शीशे गर्मी की वजह से चटक कर गिर रहे हैं, पब्लिक को दूर रखने को पुलिस को जद्दोजहद करनी पड़ रही है।

मंगलवार को अंबाला में सवेरे के समय विशाल मेगा मार्ट में आग ने अपना डेरा जमा लिया। देखते ही देखते आगे थोड़ी ही देर में पूरे मॉल को अपनी चपेट में ले लिया।

इसकी जानकारी लोगों को उस समय हुई जब मॉल में लगी आग की चपेट में आकर आगे लगे शीशे गर्मी से चटक कर सड़क पर गिरने लगे और धुआं निकलकर बाहर आने लगा।


स्थानीय लोगों ने तुरंत आग लगने की घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड के जवान तुरंत तीन फायर टेंडर साथ लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए।

लेकिन आग इतनी बुरी तरह मॉल के भीतर अपना डेरा जमा चुकी है कि उसके ऊपर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।


फायर अधिकारी के मुताबिक मॉल के भीतर लगी आग कपड़ों तक जा पहुंची है, जिससे आग पर काबू पाने में मुश्किलें आ रही है, इसलिए फायर कर्मियों एवं लोगों को पीछे हटने को कहा गया है।

आग लगने के इस हादसे में अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फायर कर्मियों का कहना है कि तकरीबन 1 घंटे से हम आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं लेकिन अभी भी आग मॉल के विभिन्न कोनों में लगी हुई है। मौके पर फायर कर्मियों की डिमांड पर और फायर टेंडर भेजे जा रहे हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top