महाकाल मंदिर की छत पर आग- जल उठे सोलर पैनल एवं बैटरियां

महाकाल मंदिर की छत पर आग- जल उठे सोलर पैनल एवं बैटरियां

उज्जैन। महाकाल मंदिर के गेट नंबर एक पर छत के ऊपर लगे सोलर पैनल एवं बैटरी में लगी आग से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने आग की भयानकता को देखते हुए दर्शनार्थियों को मंदिर के भीतर घुसने से रोक दिया। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मंदिर की छत पर लगी आग पर काबू पाया है।

सोमवार को उज्जैन के जग प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के गेट नंबर एक पर स्थित अवंतिका गेट के कंट्रोल रूम के ऊपर छत पर लगाए गए सोलर पैनल के कंट्रोलर तथा बैटरी में आग लग जाने की वजह से चारों तरफ अफरातफरी मच गई।

जिस समय आग लगने की यह घटना हुई उस वक्त मंदिर परिसर में बाबा के दर्शन करने वालों की भारी भीड़ मौजूद थी। आग लगने की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुए सुरक्षा कर्मियों ने एहतियात बरतते हुए दर्शन पूजन के लिए मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को मंदिर में घुसने से रोक दिया।

इसी बीच फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

लेकिन लाखों रुपए का सामान मंदिर की छत पर लगी आग में जलकर खाक हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top