टोयोटा शोरूम में आग- कई गाड़ियां जलकर हो गई खाक- जनहानि...

गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित टोयोटा शोरूम के पास खड़ी गाड़ी में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद गाड़ियों में लगी आग पर काबू पाया है।
गाजियाबाद के मेरठ रोड पर पटेल नगर निवासी हरनंद त्यागी के उत्तम टोयोटा शोरूम में शनिवार की देर रात हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिस समय यह घटना हुई उस समय शोरूम ओनर मौके पर मौजूद थे।
आग पर शोरूम के कर्मचारियों ने काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग नहीं बुझने पर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। आग लगने की सूचना मिलते ही गाजियाबाद फायर स्टेशन कोतवाली से तीन फायर टेंडर के साथ दमकल कर्मियों को मौके की तरफ रवाना किया गया।
उस समय शोरूम के बाहर खड़ी पांच गाड़ियां आग में जल रही थी। दमकल कर्मियों ने तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। आग लगने की इस घटना में दो हाय राइडर, एक हाई क्रॉस एक इनोवा क्रिस्टा तथा एक जीलेंजा गाड़ी जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है।
गनीमत इस बात की रही कि अन्य गाड़ियों को मौके से हटा दिया गया था, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।
स्थानीय लोगों ने आग लगने की इस घटना में किसी जनहानि नहीं होने पर राहत की सांस ली है।