बिल्डिंग में आग- 5 लोगों की मौत- कारोबारी की पत्नी व दो बेटे जिंदा जले

बेंगलुरु। स्टील मार्केट की बिल्डिंग में लगी आग की चपेट में आकर राजस्थान के रहने वाले पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसा इतना भयंकर था कि एक बिजनेसमैन की पत्नी और दो नाबालिग बेटे भी इस आग में जिंदा जल गए हैं।
शनिवार को 15 साल से बेंगलुरु में रह रहे राजस्थान के भीनमाल जालौर के मोदरान के रहने वाले मदन सिंह राजपुरोहित के लकड़ी के बर्तनों के गोदाम में आग लग गई। इसके बाद यह आग बिल्डिंग के बाकी हिस्सों में भी फैल गई।

बिजनेसमैन की गोदाम के भीतर मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और दो बेटों की मौत फ्लैट में जिंदा जलकर हो गई है।
बताया जा रहा है कि बिजनेसमैन मदन सिंह के यहां शुक्रवार को कुछ रिश्तेदार आए थे। मदन सिंह परिवार के साथ रिश्तेदारों को एयरपोर्ट पर छोड़कर वापस लौट रहे थे। दिन में गोदाम को संभालने का टाइम नहीं मिल सका था। जिसके चलते रात्रि डिनर के बाद वह गोदाम में काम करने के लिए गए थे।
लौटने पर परिवार की नींद खराब नहीं हो इसलिए उन्होंने फ्लैट का गेट बाहर से बंद कर दिया था। बताया जा रहा है कि इसी कारण पत्नी और उनके दोनों नाबालिग बेटों को फ्लैट से बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका।