स्मार्ट मीटर की चिंगारी से प्लास्टिक की दुकान में आग- आसपास के लोग..

स्मार्ट मीटर की चिंगारी से प्लास्टिक की दुकान में आग- आसपास के लोग..

सहारनपुर। विद्युत विभाग की ओर से लगाए गए स्मार्ट मीटर में हुए शाॅर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से प्लास्टिक की दुकान में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया। फायर कर्मियों ने आग बुझाने की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया है।

सोमवार को महानगर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में पेपर मिल रोड पर वार्ड नंबर 21 में स्थित ओम प्रकाश चौधरी की दुकान में लगे स्मार्ट मीटर में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिसके चलते स्मार्ट मीटर में से निकली चिंगारी और धुएं ने थोड़ी ही देर में भयंकर रूप अख्तियार कर लिया।


छोटी सी चिंगारी से लगी आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया, मौके पर मौजूद दुकानदार और आसपास मौजूद लोगों ने रेत व पानी की बाल्टियों तथा फायर एक्सटिंग्विशर से दुकान में लगी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह इतनी रफ्तार पकड़ चुकी थी कि वह काबू में नहीं आई।।

घटना की जानकारी देकर फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया, घटना स्थल पर आग बुझाने की दो गाड़ियों के साथ पहुंचे दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए दुकान में लगी आग पर पानी बरसाना शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद फायर कर्मी दुकान में लगी आग पर काबू पाने में सफल हुए। आग लगने के हादसे में राहत की बात यह रही है कि कोई जनहानि नहीं हुई है तथा आसपास की दुकानों एवं मकानों को भी नुकसान नहीं पहुंचा है।

अलबत्ता प्लास्टिक की दुकान में रखा सारा सामान, फर्नीचर और अन्य सामग्री जलकर राख हो गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top