इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में आग- TV फ्रिज AC वाशिंग मशीन आदि उपकरण खाक

इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में आग- TV फ्रिज AC वाशिंग मशीन आदि उपकरण खाक
  • whatsapp
  • Telegram

आणंद। लंभवेल रोड स्थित संकेत इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में लगी भयंकर आग ने देखते ही देखते टीवी, फ्रिज, एसी और वाशिंग मशीन समेत बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट को जलाकर खाक कर दिया है। मौके पर आधा दर्जन से अधिक आग बुझाने की गाड़ियों के साथ पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

बुधवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक आणद के लांभवेल रोड स्थित संकेत इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में आधी रात के बाद अचानक भयंकर आग लग गई। आग इतनी तेजी के साथ फैली कि उसने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे गोदाम में रखें टीवी, फ्रिज, एसी और वाशिंग मशीन समेत बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आग की चपेट में आकर खाक हो गए हैं।

इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही आणंद, बोरसाद और नडियाद आदि फायर स्टेशनों से आग बुझाने की गाड़ियों के साथ दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा गया।

घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मी इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए। फायर टीम को दीवार तोड़कर अंदर से गोदाम में पानी की बौछार करनी पड़ी। आग लगने की इस घटना में करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top