साइबर क्राइम थाने में आग- महत्वपूर्ण दस्तावेज व उपकरण हुए खाक

साइबर क्राइम थाने में आग- महत्वपूर्ण दस्तावेज व उपकरण हुए खाक

गाजीपुर। साइबर क्राइम थाने में लगी आग की चपेट में आकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फर्नीचर तथा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए हैं। आरंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना मानी जा रही है।

मंगलवार को गाज़ीपुर पुलिस लाइन स्थित साइबर क्राइम थाने में आग लग गई। आग से उठ रही लपटों एवं धुएं को देखकर थाने में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई।

आग ने थाने में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फर्नीचर और कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जलाकर राख कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आए पुलिस प्रशासन ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी।

मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है, लेकिन उस समय तक साइबर क्राइम थाना और स्टोर रूम में रखा सामान जलकर राख हो चुका था।

Next Story
epmty
epmty
Top