नवी मुंबई के मार्केट के पास गोदाम में आग-कई गाड़ियां चढ़ी भेंट .....

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के नवी मुंबई के एपीएमसी मार्केट के पास ट्रक पार्किंग क्षेत्र में लगी आग की चपेट में आकर कई गाड़ियां आग की भेंट चढ़ गई है। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची है और आग बुझाने का काम अभी तक जारी है।
महाराष्ट्र के नवी मुंबई टुरभे सेक्टर- 20 में स्थित एपीएमसी मार्केट के पास स्थित पार्किंग क्षेत्र में निर्मित एक गोदाम के भीतर देर रात आग लग जाने से आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
आग की भयंकर लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर आसपास के लोग अपनी जान जाने की आशंका में घरों से निकलकर बाहर आ गए थे, आग बुझाने के उपाय विफल रहने पर पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी आधा दर्जन से भी अधिक आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के उपाय शुरू कर दिए।
आग इतनी भयंकर थी कि उसकी चपेट में आकर कई गाड़ियां जलकर राख हो गई है। बताया जा रहा है कि आग बुझाने का काम अभी तक भी जारी है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी हालातों पर अपनी नजदीकी नजर जमाए हुए हैं।