मेट्रो सिटी की बहुमंजिला इमारत में आग- बालकनी की फाइबर शीट..

गाजियाबाद। मेट्रो सिटी के इंदिरापुरम इलाके में स्थित बहुमंजिला इमारत में आग लग जाने से बिल्डिंग में रह रहे लोगों के साथ-साथ आसपास के मकान में रहने वाले लोगों पर भारी दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही दर्जन भर गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाया।
मेट्रो सिटी गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के शक्ति खंड-2 इलाके में स्थित दिव्या अपार्टमेंट में एक फ्लैट की बालकनी की फाइबर शीट में किसी तरह से आग लग गई, जिसने देखते ही देखते इमारत के अन्य हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की ऊंची ऊंची लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया है कि आग लगने की जानकारी मिलने के बाद तुरंत आग बुझाने की दर्जन भर गाड़ियों के साथ दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा गया।
घटना स्थल पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग के भयंकर रूप अख्तियार करने से पहले ही इमारत में रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, इसके बाद दमकल कर्मियों ने इमारत के अंदर और बाहर लगी आग पर पानी बरसाना शुरू किया। तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। फिलहाल आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया है कि विभाग की ओर से अभी तक की गई जांच में पता चला है कि आग बिल्डिंग के एक फ्लैट की बालकनी की फाइबर सीट से लगी थी जो बाद में इमारत के अन्य हिस्सों में फैल गई।