पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से आग- जिंदा जलकर 6 की मौत- पूरी तरह से..

पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से आग- जिंदा जलकर 6 की मौत- पूरी तरह से..

अमरावती। राज्य के डॉक्टर बी आर अंबेडकर कोनासीमा जनपद की रायवरम स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद भयंकर आग लग गई। इसके बाद लगातार हुए धमाकों की चपेट में आकर 6 लोगों की मौत हो गई है। सभी लोगों के शव पूरी तरह से जल चुके हैं। इस हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की अभी संभावना है।

बुधवार को आंध्र प्रदेश के डॉक्टर बी आर अंबेडकर कोनासीमा जनपद के रायवरम में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद आग लग गई, जिसने थोड़ी ही देर में भयंकर रूप अख्तियार करते हुए समूची फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।


फैक्ट्री के अंदर से हो रहे धमाकों की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम में तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना शुरु कर दिया।

घटना के सामने आए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पूरी फैक्ट्री आग की लपटों में बुरी तरह से घिरी हुई पड़ी है, एक अन्य वीडियो में एक व्यक्ति की लाश पूरी तरह से जली हुई दिखाई दी है।

पुलिस अधीक्षक राहुल मीणा ने बताया है कि पटाखा फैक्ट्री में लापरवाही की वजह से यह हादसा होने की आशंका है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत होना बताई गई है। घायल हुए कई लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ाने की संभावना है।

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश देते हुए एक पर लिखा है कि इस दुर्घटना में कई लोगों की जान जाने की खबर से गहरा दुख हुआ है। मैंने अधिकारियों से दुर्घटना की वजह, वर्तमान स्थिति तथा राहत कार्यों एवं चिकित्सा सहायता के बारे में बात की है।

Next Story
epmty
epmty
Top