ट्रांसफार्मर में लगी आग- जान बचाने को घरों की छत से कूदे लोग

सहारनपुर। ट्रांसफार्मर में लगी भयंकर आग की वजह से इलाके में भारी दहशत पसर गई। ट्रांसफार्मर से उठ रही आग की लपटों ने आसपास खड़े वृक्षों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मकानों की तरफ बढ़ रही आग से बचने को लोगों ने अपने घरों की छत से नीचे छलांग लगा दी। बाद में आग पर काबू पाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
जनपद के बहादुरपुर गांव के बीचों-बीच सड़क के किनारे लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई, जिसने इतनी तेजी के साथ विस्तार लिया कि आग की लपटें आसमान छूने लगी। आसपास बने मकानों को भी आग ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। हालात ऐसे हुए कि जान बचाने को कई लोग अपने घरों की छत से ही नीचे कूद गए। इस दौरान कई ग्रामीण घायल भी हुए। ट्रांसफार्मर में आग लगते ही जोरदार धमाका हुआ और आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए। आग की लपटें आसपास खड़े पेड़ों तक पहुंच गई, जिसके चलते आग की चपेट में आए कई पेड़ जलकर खाक भी हो गए।
आग के तांडव से तकरीबन आधे घंटे तक गांव में मची रही अफ़रा-तफ़री के बीच जब समय रहते किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। घटना के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने बताया है कि बिजली की लाइन गांव में कई घरों के ऊपर से होकर गुजर रही है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों से कई बार की गई शिकायत के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिए जाने की वजह से यह हादसा हुआ है।