कपड़ा कारोबारी के घर में लगी आग- रोते चिल्लाते 5 लोगों को फायर....

गोरखपुर। कपड़ा कारोबारी के घर के भीतर अचानक आग लग गई। जिसके चलते फर्स्ट और सेकंड फ्लोर पर रह रहे परिवार के पांच लोग आग की लपटों के बीच फंस गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने रोते चिल्लाते परिवार के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
शनिवार की सवेरे तकरीबन 10:00 बजे गोरखपुर के शाहपुर इलाके में रहने वाले सिंथेटिक कपड़ा कारोबारी अनूप के घर के भीतर आग लग गई। तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर उन्होंने गोदाम बना रखा है और मकान के फर्स्ट और सेकंड फ्लोर में परिवार रहता है।

घटना के वक्त घर के भीतर खुद अनूप, उनकी पत्नी सुनैना, 75 वर्षीय पिता मुरारी लाल, 70 वर्षीय मां किरण और बेटा राघव मौजूद थे। अचानक लगी आग से उठ रही लपटों एवं धुएं ने थोड़ी ही देर में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
जिसके चलते फर्स्ट और सेकंड फ्लोर पर आग के बीच फंसे परिवार के पांच लोगों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। शोर शराबे को सुनकर घर के बाहर इकट्ठा हुए आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग में फंसे सभी को लोगों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
गोलघर फायर ब्रिगेड इंचार्ज शांतनु यादव ने बताया है कि फायर कर्मियों ने घर में लगी आग पर 1 घंटे के भीतर काबू पा लिया था। आग ग्राउंड फ्लोर पर बने गोदाम में लगी थी।