कोयले से भरी मालगाड़ी में लगी आग- मची अफरा-तफरी

बैतूल, मध्यप्रदेश के बैतूल रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई एक कोयले से भरी मालगाड़ी के एक डिब्बे में आज अचानक आग लग गई, जिससे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
धुआं उठता देख यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। सुरक्षा के मद्देनजर प्रभावित डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया गया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Next Story
epmty
epmty