ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग- 50 फीट तक उठी लपटें

ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग- 50 फीट तक उठी लपटें
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। राजधानी में ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भयंकर आग से उठ रही तकरीबन 50 फीट ऊंची लपटों को देखकर आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया है।


राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज कस्बे में रविवार की देर रात हुई आग लगने की घटना में ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लग गई। आसमान में उठ रहे धुएं के काले बादलों तथा तकरीबन 50 फीट ऊंची लपटों को देखकर बुरी तरह से दहशत में आए आसपास के लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।


ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर कर्मी मौके पर पहुंच गए। आग बुझाने की पांच गाड़ियों के माध्यम से फायर कर्मियों ने आग पर लगातार पानी बरसाते हुए तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसके ऊपर काबू पाया। आग बुझने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top