तड़के तडक स्कूल में लगी आग- मौके पर फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

देहरादून। राजधानी के श्री गुरु राम राय स्कूल में लगी भयंकर आग से उठ रही आग की लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ पहुंचे फायर कर्मी मोर्चा संभाल कर आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।
बृहस्पतिवार की तड़के राजधानी देहरादून के भानिया वाला स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में अचानक आग लगने से चारों तरफ हड़कंप मच गया।

आग लगने की यह घटना उस समय हुई जिस वक्त बच्चों के स्कूल में आने का समय नहीं हुआ था, तकरीबन 5:00 बजे स्कूल के कुछ कमरों से धुआं उठते हुए देख स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस एवं फायर विभाग को स्कूल में आग लगने की घटना की जानकारी दी।
उधर स्कूल में लगी आग ने देखते ही देखते कई कमरों को अपनी चपेट में ले लिया। इसी बीच जानकारी मिलने के बाद आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायरकर्मी तुरंत मोर्चा संभाल कर स्कूल के कमरों में लगी आग पर पानी बरसा कर उसे पर काबू पाने में जुट गए।
आरंभिक जानकारी के मुताबिक आग की चपेट में आकर स्कूल में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने की इस घटना में फिलहाल किसी तरह की जननी की खबर नहीं है। विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।