कंप्रेसर में हुए ब्लास्ट से रेफ्रिजरेटर की दुकान में लगी आग

कंप्रेसर में हुए ब्लास्ट से रेफ्रिजरेटर की दुकान में लगी आग

अयोध्या। रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर में अचानक हुए ब्लास्ट के बाद दुकान के भीतर आग लग गई। देखते ही देखते बिल्डिंग के भीतर से काला धुआं और आग की लपटें निकलने लगी। आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद दुकान में लगी आग पर काबू पा लिया है।

रामनगरी के राम पथ पर स्थित टेढ़ी बाजार चौराहे से राम मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित बिल्डिंग की पहली मंजिल पर रेफ्रिजरेटर रिपेयरिंग की दुकान में रखे रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर में अचानक से ब्लास्ट हो गया। जिससे दुकान में आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप अख्तियार कर लिया और बिल्डिंग से काला धुआं एवं आग की लपटें निकलने लगी। आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम को मामले की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने दुकान में लगी आग पर पानी बरसाते हुए घंटों की मशक्कत के बाद उसके ऊपर काबू पाया।

Next Story
epmty
epmty
Top