प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग- CCTV कैमरे में दिखी चिंगारी

मेरठ। प्लास्टिक की कैन और दाना बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई, इस मामले का उस समय पता चला जब फैक्ट्री के मालिक ने सीसीटीवी कैमरे में आग की चिंगारी देखकर कर्मचारियों को अलर्ट किया। सभी लोगों ने फैक्ट्री से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई।
जनपद मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्लास्टिक की केन और दाना बनाने की फैक्ट्री में रविवार को आधी रात के बाद आग लग गई। सीसीटीवी कैमरे में जब फैक्ट्री के मालिक अंकित तायल ने फैक्ट्री में आग की चिंगारी देखी तो उन्होंने तुरंत कर्मचारियों को फोन कॉल कर अलर्ट किया।

फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिलते ही वहां पर काम कर रहे कर्मचारियों ने फैक्ट्री से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां तुरंत आग पर काबू पाने में जुट गई, इसी दौरान मौके पर पहुंची खरखौदा थाना पुलिस ने आग की भयानकता को देखते हुए आसपास की फैक्ट्रियों को खाली करवा दिया।
फैक्ट्री तक पहुंचने का रास्ता संकरा होने की वजह से दमकल की गाड़ियों को अंदर भेजने के लिए जेसीबी से फैक्ट्री की दीवार तोड़नी पड़ी। सोमवार की तड़के फायरफाइटर आग पर काबू पाने में कामयाब हुए।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया है कि प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आरंभिक जांच पड़ताल में फैक्ट्री में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है। उनका कहना है कि फैक्ट्री मालिक की सतर्कता से कोई जनहानि होने से बच गई है।