चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग-जाते जाते ऐसे बची दो भाइयों की जान

चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग-जाते जाते ऐसे बची दो भाइयों की जान
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। किफायत के तौर पर पिता द्वारा खरीद कर दी गई इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर स्कूल जा रहे दो भाइयों की जान जाते-जाते बच गई है। अचानक से आग का गोला बनी स्कूटी से लपटे उठती देख दोनों भाइयों ने तुरंत उससे कूद कर अपनी जान बचाई है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद स्कूटी में लगी आग पर काबू पाया है।

बृहस्पतिवार को शहर के DDPS स्कूल में पढ़ने वाले दो भाई उमर और उमरेश अपने पिता जुबेर द्वारा तकरीबन 3 महीने पहले ही खरीद कर दी गई हीरो की विडा इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर रोजाना की तरह स्कूल जा रहे थे। जिस समय दोनों भाई शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंसारी रोड पर पहुंचे तो उसी समय इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया।


स्कूटी से आग की लपटे निकलती हुई देख तुरंत दोनों भाई स्कूटी को छोड़कर कूद गए। इसी दौरान सड़क पर गिरी स्कूटी धूं धूं करके जलने लगी। सड़क पर स्कूटी को जलती देख आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और फायर विभाग को दी गई, आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्कूटी में लगी आग को बुझाने के लिए उस पर पानी बरसाना शुरू कर दिया।

जब तक आग बुझी उस वक्त तक स्कूटी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। स्टूडेंट की सक्रियता के चलते इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि कोई जान नहीं गई है। प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट की वजह से स्कूटी में आग लगने की आशंका जताई गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top