फर्नीचर गोदाम में लगी आग- काबू पाने को 20 गाड़ियों से बरसाया पानी

गुरुग्राम। फर्नीचर गोदाम में लगी भयंकर आग पर काबू पाने के लिए फायर कर्मियों को आग बुझाने की 20 गाड़ियों के साथ घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी, आग के बुझने से आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है।
मंगलवार को हरियाणा के गुरुग्राम के फायर ऑफिसर नरेंद्र यादव ने बताया है कि सोमवार की देर रात फायर स्टेशन भीम नगर को सूचना मिली थी कि अतुल कटारिया चौक पर स्थित पर कृष्णा फर्नीचर के गोदाम में आग लग गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमों को मौके पर भेजा गया। आग की भयानकता को देखते हुए शहर के सभी फायर स्टेशनों से गाड़ियां मंगवाई गई और उन्हें मौके पर भेजा गया।
इलाके की तकरीबन 20 दमकल गाड़ियों के साथ फायर कर्मियों ने घंटों तक फर्नीचर गोदाम में लगी आग पर काबू पाया, तब कहीं जाकर आग को बुझाया जा सका।
उन्होंने बताया कि फर्नीचर गोदाम में आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग बुझने पर आसपास के लोगों ने भारी राहत महसूस की है।
क्योंकि उन्हें अंदेशा था कि फर्नीचर गोदाम में लगी भयंकर आग आसपास की दुकानों एवं मकानों को किसी भी वक्त अपनी चपेट में लेकर जलाकर राख कर सकती है।