चारमीनार के पास बिल्डिंग में लगी आग- दमकल की दर्जनभर गाड़ियां..

हैदराबाद। ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित इमारत में आग लग जाने से चारों तरफ अफरा तफरी मची हुई है। जानकारी मिलने के बाद दमकलकर्मी आग बुझाने की 11 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए हैं।
रविवार को हैदराबाद की फेमस ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस इलाके में स्थित एक इमारत में सवेरे के समय आग लग गई।
आग से उठ रही लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर आसपास के लोगों में दहशत पसर गई, आग लगने के बाद मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने सामूहिक प्रयास शुरू करते हुए बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किये, लेकिन आग जब लगातार भडकती रही तो तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और फायर विभाग को दी गई।
जानकारी मिलते ही दमकल कर्मी आग बुझाने की 11 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए हैं। बिल्डिंग में फंसे लोगों को फिलहाल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
फायर विभाग के अधिकारी मौके पर हैं, आज कैसे लगी? इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर फायरकर्मी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।