आईटीओ स्थित रिवेन्यू बिल्डिंग में लगी आग- फायर ब्रिगेड मौके पर.....

आईटीओ स्थित रिवेन्यू बिल्डिंग में लगी आग- फायर ब्रिगेड मौके पर.....

नई दिल्ली। राजधानी के आईटीओ स्थित रिवेन्यू बिल्डिंग में आग लग जाने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। दफ्तर का काम काज शुरू होने से पहले लगी आग की जानकारी मिलते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर भेजी गई।

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के आईटीओ स्थित रिवेन्यू बिल्डिंग के कमरा नंबर 238 में आग लग गई। आग लगने की यह घटना उस समय हुई जब दफ्तर में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने घरों से काम करने के लिए दफ्तर में पहुंच रहे थे।

रिवेन्यू बिल्डिंग के कमरा नंबर 238 में आग लगने की जानकारी मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने दमकल कर्मियों को आग बुझाने की आधा दर्जन गाड़ियों के साथ मौके पर भेजा।

घटना स्थल पर पहुंचे दमकल कर्मी तुरंत आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए। तकरीबन 10 मिनट के भीतर ही फायर कर्मियों ने कमरे में लगी आग पर काबू पा लिया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में होना बताई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top