गांधी मार्केट के दुकान एवं गोदाम में लगी आग- लाखों का माल जलकर खाक

गांधी मार्केट के दुकान एवं गोदाम में लगी आग- लाखों का माल जलकर खाक

हाथरस। जवाहर बाजार की गांधी मार्केट की दुकान और गोदाम में लगी भयंकर आग की चपेट में आकर लाखों रुपए का सामान राख हो गया है। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद गोदाम एवं दुकान में लगी आग पर काबू पाया है।

हाथरस के सादाबाद के जवाहर बाजार स्थित गांधी मार्केट में संजीव गोयल के दुकान रूपी गोदाम में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दुकान मालिक संजीव गोयल तुरंत मौके पर पहुंचे और दुकान के शटर को तुड़वाया।

शटर टूटते ही अंदर भड़क रही आग तुरंत बाहर की तरफ भागी, जिससे मौके पर मौजूद लोग बुरी तरह से डरे गए। स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई।

फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने गोदाम में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची, दमकल कर्मियों ने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाते हुए उसे पूरी तरह से अपने नियंत्रण में कर लिया।

आग बुझने पर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है। गोदाम मालिक संजीव गोयल ने आशंका जताई है कि गोदाम में लगी आग शॉर्ट सर्किट का परिणाम है।

Next Story
epmty
epmty
Top