बैंक में लगी आग- फर्नीचर जरूरी कागजात जलकर हुए खाक

बैंक में लगी आग- फर्नीचर जरूरी कागजात जलकर हुए खाक

बहराइच। जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटेहना चौकी के आर्यावर्त बैंक में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गई।


मिली जानकारी के अनुसार अचानक उठे धुएं को देखकर आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों और फायर ब्रिगेड दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की लपटों में बैंक में रखे फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कई जरूरी कागजात जलकर खाक हो गए। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक पयागपुर मिथिलेश राय का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पा लिया गया। गोंडा से आर्यावर्त बैंक के मंडलीय प्रबंधक भी पहुंचे हैं। फिलहाल अभी तक इस मामले मे तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top