रिहायशी इलाके के तीन मंजिला मकान में लगी आग-कई गाड़ियां मौके पर
श्रीनगर। लाल बाजार क्षेत्र के रिहायशी इलाके में स्थित तीन मंजिला मकान में आग लग जाने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी कहीं फायर टेंडर साथ लेकर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद विकराल रूप धारण कर चुकी आग पर काबू पा लिया।
सोमवार को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के लाल बाजार स्थित उमर कॉलोनी के रिहायशी क्षेत्र में स्थित तीन मंजिला मकान में आग लग गई। देखते ही देखते मकान के भीतर से आग की तेज लपटें एवं काला धुआं बाहर निकालने लगा। आग की विक्रालता को देखकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। इसी बीच स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी आग बुझाने की कई गाड़ियों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने फायर टेंडर के माध्यम से मकान में लगी आग पर पानी बरसाना शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब हो गए। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या चोट लगने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह का भी फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्रशासन की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


