कबाड़ के गोदाम में आग का तांडव- बुझाने में फायरकर्मियों की ली परीक्षा

कबाड़ के गोदाम में आग का तांडव- बुझाने में फायरकर्मियों की ली परीक्षा

सहारनपुर। कबाड़ के गोदाम में लगी भयंकर आग ने जमकर तांडव मचाया। इस दौरान आग ने बुझने से पहले फायर कर्मियों की जमकर परीक्षा ली। आग बुझाने की जितनी कोशिश की जाती, उतनी ही आग भड़कती जाती। बड़ी मुश्किलों से काबू में आई आग के बुझने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

जनपद सहारनपुर के बेहट कस्बे में शाकुंभरी देवी रोड पर स्थित कबाड़ के गोदाम में आग लग गई, पूर्वी यमुना नहर के पास बने इस गोदाम में आग लगने से आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आसमान में उठ रही आग की लपटों एवं धुएं के बादलों को देखकर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत गोदाम मालिक को सूचना दी।

लोगों ने नगर पंचायत के पानी के टैंकरों के माध्यम से बंद पड़े गोदाम में लगी आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन कबाड़ में लगी आग पानी डालने के साथ साथ भडकती जाती।

सूचना के बाद बेहट कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने लगातार कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया है कि गोदाम के भीतर प्लास्टिक, रबड़, कागज और लोहे का कबाड़ भरा हुआ था, जिससे आग तेजी के साथ भड़क उठी और पूरा गोदाम जल गया।

आग इतनी भयंकर थी कि उसकी गर्मी और धुआं आसपास के मकानों तक पहुंच गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top