दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में लगी आग- फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां..

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में लगी आग- फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां..

नई दिल्ली। भयंकर गर्मी पड़ने के साथ अब आग लगने की घटनाएं भी लगातार हो रही है। श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स की लाइब्रेरी में आग लग जाने की वजह से महाविद्यालय परिसर में चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद आग बुझाने की 11 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

बृहस्पतिवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध प्रीतमपुरा स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स की लाइब्रेरी में आग लग गई। लाइब्रेरी के भीतर से उठ रहे धुएं और आग की लपटों को देखकर मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए। लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई।

सूचना मिलते ही फायर कर्मी आग बुझाने की 11 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर लाइब्रेरी में लगी आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए। घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मियों द्वारा लाइब्रेरी में लगी आग पर काबू पाया पा लिया गया है।

फिलहाल कॉलेज कैंपस में कूलिंग ऑपरेशन जारी है।

Next Story
epmty
epmty
Top