रेलवे हॉस्पिटल में आग- तीन मंजिला अस्पताल में भरा धुआं- 22 मरीजों..

लखनऊ। राजधानी के रेलवे हॉस्पिटल में भयंकर आग लग गई, देखते ही देखते आग से उठ रहे धुएं ने अस्पताल की तीनों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। मरीज और हॉस्पिटल स्टाफ का दम घुटने से अफरा तफरी मच गई। क्रिटिकल केयर यूनिट वार्ड में एडमिट तकरीबन दो दर्जन मरीजों को तुरंत बाहर निकाल कर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।

सोमवार की तड़के राजधानी लखनऊ के आलमबाग स्थित रेलवे हॉस्पिटल में आग लगने के बाद देखते ही देखते तीन मंजिला अस्पताल में धुआं भर गया।
दमघोंटू माहौल होने से जब मरीजों एवं अस्पताल स्टाफ का दम घुटने लगा तो मौके पर बुरी तरह से अफरातफरी मच गई। तुरंत सक्रिय हुई राहत टीमों ने क्रिटिकल केयर यूनिट वार्ड में भर्ती 22 से भी अधिक मरीजों को बाहर निकाल कर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया।
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक भूतल पर बने सीसीटीवी सर्वर रूम में कथित तौर पर हुए शार्ट सर्किट के बाद धुआं उठा था। थोड़ी ही देर में आग की भयंकर लपटे दिखाई देने लगी।

देखते ही देखते सीसीटीवी और सर्वर उपकरणों में लगी वायरिंग पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई, जिससे अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर पर बने क्रिटिकल केयर यूनिट वार्ड में धुआं भर गया।
तीन मंजिला हॉस्पिटल का फायर अलार्म बजने के बाद मरीज और उनके परिजन दहशत में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीमों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।


