एचडीएफसी बैंक में लगी आग ने एटीएम को चपेट में लिया- धुएं और लपटें..

एचडीएफसी बैंक में लगी आग ने एटीएम को चपेट में लिया- धुएं और लपटें..
  • whatsapp
  • Telegram

वाराणसी। एचडीएफसी बैंक की शाखा में लगी आग एटीएम तक पहुंच गई। बैंक के अंदर से आग की लपटे निकलती देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। थोड़ी ही देर में आग बुझाने की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए। मंगलवार को महानगर के रामनगर इलाके के पंचवटी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के अंदर से आसपास के लोगों ने आग की लपटे निकलती हुई देखी।


इसी बीच भयंकर रूप धारण कर चुकी आग बैंक के एटीएम तक पहुंच गई, जिसके चलते बैंक के साथ एटीएम भी धूं धूं करके जलने लगा। आसपास के लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी बैंक के मैनेजर के साथ पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। घटना की जानकारी मिलते ही आग बुझाने की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मी बैंक में लगी आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए।

उधर आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही बैंक का स्टाफ मौके पर पहुंच गया। तुरंत बैंक के काउंटर, पासबुक प्रिंटिंग मशीन और फाइल आदि सामान बैंक स्टाफ की मौजूदगी में बाहर निकाला गया। आग लगने की इस घटना में कितना नुकसान हुआ है? फिलहाल बैंक मैनेजमेंट अभी इसका आकलन कर रहा है। घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top