पदयात्रा निकलने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर दर्ज हुई FIR

वाराणसी। जल भराव एवं अन्य अव्यवस्थाओं के खिलाफ पदयात्रा निकालने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ चौकी इंचार्ज की तहरीर पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।मुकदमे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ कई अन्य लोग भी नामजद किए गए हैं।
वाराणसी में जल भराव और अन्य अव्यवस्थाओं के खिलाफ बृहस्पतिवार की देर रात पदयात्रा निकालने के मामले को लेकर काशी विद्यापीठ चौकी इंचार्ज की तहरीर पर वाराणसी के सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

वाराणसी के इंग्लिशया लाइन चौराहे पर पदयात्रा के दौरान लगे जाम और इस दौरान हुई अव्यवस्था को आधार बनाते हुए थाने पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत कुल 10 लोग नामजद किए गए हैं, जबकि 50 लोगों को अज्ञात में शामिल करते हुए इनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी के इंग्लिशया लाइन से पदयात्रा निकालकर काशी के विकास की पोल खोलते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया था। बृहस्पतिवार की देर रात इंग्लिशया लाइन से आरंभ हुई यह पदयात्रा साजन तिराहा, रथयात्रा, गुरु बाग, लक्सा, गिरजाघर और गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध चितरंजन पार्क पर समाप्त हुई थी।