खतरनाक तरीके से ड्राइविंग के आरोप में सेना के चालक के खिलाफ FIR

खतरनाक तरीके से ड्राइविंग के आरोप में सेना के चालक के खिलाफ FIR

कोलकाता, कोलकाता में पुलिस और भारतीय सेना के बीच मंगलवार को उस वक्त टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब सेना के एक ट्रक चालक के खिलाफ खतरनाक ड्राइविंग के आरोप में मामला दर्ज कर ट्रक जब्त कर लिया गया।

यह घटना कोलकाता पुलिस और भारतीय सेना के जवानों के बीच राइटर्स बिल्डिंग के वीवीआईपी इलाके के सामने उस वक्त हुई, जब ट्रैफिक सार्जेंटों ने सेना के एक ट्रक चालक के खिलाफ‘खतरनाक’ ड्राइविंग का केस दर्ज कर इस वाहन को जब्त कर लिया।

गौरतलब है कि यह घटना फोर्ट विलियम के अधिकारियों द्वारा मैदानी इलाके में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक विरोध मंच को हटाने के एक दिन बाद हुई है। इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी नाराज बताई जा रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फोर्ट विलियम से मध्य कोलकाता के ब्रेबोर्न रोड स्थित पासपोर्ट कार्यालय की ओर जा रहा सेना का ट्रक अचानक दाहिनी ओर मुड़ने वाला था, जिसे हेयर स्ट्रीट पुलिस थाने के अधिकारी ने ‘खतरनाक’ ड्राइविंग बताया।

पुलिस ने बताया कि शहर के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा का काफिला सेना के ट्रक के पीछे था तभी अचानक चालक ने ट्रक को दाहिनी और मोड़ने की काेशिश की जिसकी वजह से एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। यह क्षेत्र ‘नो-राइट टर्न जोन’ है।

पुलिस द्वारा ट्रक जब्त करने के बाद फोर्ट विलियम से दो वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद दोनों सैन्य अधिकारियों को बातचीत के लिए पास के हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन जाने को कहा गया। इस बीच लालबाजार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया जिसमें सेना का वाहन खतरनाक तरीके से दाएं मुड़ रहा था और पीछे वाला एक वाहन किसी तरह अपने आप को बचाते हुए सुरक्षित निकल गया।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने सेना के ट्रक चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत यातायात उल्लंघन का मामला दर्ज कर वाहन को संबंधित धाराओं के तहत जब्त कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top