टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड को लेकर बनी फिल्म देशभर में रिलीज-बेटे भी

उदयपुर। वर्ष 2022 की 18 जून को अंजाम दिए गए टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड को लेकर बनाई गई हिंदी मूवी उदयपुर फाइल्स आज देश भर में रिलीज कर दी गई है। देश भर के 4500 स्क्रीन पर रिलीज की गई उदयपुर फाइल्स मूवी को देखने के लिए कन्हैया लाल साहू के बेटे यश और तरुण भी उदयपुर के अर्बन स्क्वायर मॉल में पहुंचे हैं।
शुक्रवार को देश भर के 4500 स्क्रीन पर टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर बनाई गई फिल्म उदयपुर फाइल्स रिलीज कर दी गई है। उदयपुर के अर्बन स्क्वायर मॉल में टेलर कन्हैयालाल साहू के बेटे यश और तरुण भी अपने पिता की तस्वीर को साथ लेकर मूवी को देखने को पहुंचे हैं।

इस मौके पर टेलर कन्हैया लाल साहू के बेटे यश ने कहा है कि कड़े संघर्षों के बाद आज यह मूवी देश के लोगों के साथ-साथ मेरे सामने भी आई है। क्योंकि फिल्म को कई स्थानों पर चुनौती दी गई थी, जिसके चलते हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में फिल्म को चैलेंज किया गया।
इसके बाद केंद्र सरकार पर छोड़ें गये फैसले के अंतर्गत सूचना प्रसारण मंत्रालय और भारत सरकार ने फिल्म देखकर कहा कि यह किसी भी समुदाय को नुकसान पहुंचाने वाली नहीं है, इसलिए इसे जल्द से जल्द रिलीज कर दिया जाए।

यश ने बताया है कि मैं और मेरा परिवार आज फिल्म को देखने के लिए आया है, हमारे साथ मेरी मां मूवी देखने नहीं आई है, क्योंकि पहले भी वह फिल्म नहीं देख पाई थी, उस समय हमें बहुत परेशानी हुई थी इसलिए इस मर्तबा हमने अपनी मां को साथ लाना नहीं लाने का फैसला लिया है।